Wednesday, April 14, 2010

ये मन के कुछ बोल, शब्दों में रख रहा हूँ...........


ओस की एक बूँद हूँ मैं,
रहता हूँ बिखरा सा,
हमेशा ही तेरे आस-पास,
ज़रा सी ठंड मिली जो कहीं,
बस वहीँ पिघल कर,
जीवन पाया मैंने,
दो पल में बिताकर जीवन सारा,
उड़ चला किसी और अपने की तलाश में....

4 comments:

Lazy Flying Saucer said...

really nic one..short but touching...

aviator said...

Thanks buddy...its not like a prose or something...i just scribbled them like that....

Aayush Anand said...

"दो पल में बिताकर जीवन सारा,
उड़ चला किसी और अपने की तलाश में...."

Solid hai yaar!!!

aviator said...

@aayush,thanks....n by the way ur Zilch got its destination with proper designation.

contents

contentad