Wednesday, April 14, 2010

ये मन के कुछ बोल, शब्दों में रख रहा हूँ...........


ओस की एक बूँद हूँ मैं,
रहता हूँ बिखरा सा,
हमेशा ही तेरे आस-पास,
ज़रा सी ठंड मिली जो कहीं,
बस वहीँ पिघल कर,
जीवन पाया मैंने,
दो पल में बिताकर जीवन सारा,
उड़ चला किसी और अपने की तलाश में....

contents

contentad